दिये गये ग्राफ में $1\, kg$ पदार्थ के तापक्रम $(T)$ का परिवर्तन दी गयी ऊष्मा $(H)$ के साथ दिखाया है। बिन्दु $O$ पर पदार्थ ठोस अवस्था में है, तब

66-2

  • A

    ${T_2}$ ठोस का गलनांक है

  • B

    $BC$ भाग ठोस से द्रव अवस्था में परिवर्तन को व्यक्त करता है

  • C

    $({H_2} - {H_1})$ पदार्थ के जमने की गुप्त ऊष्मा को व्यक्त करता है

  • D

    $({H_3} - {H_1})$ द्रव के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा को व्यक्त करता है

Similar Questions

कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब

सूचक आरेख का $AB$ भाग पदार्थ की प्रावस्था को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शित करता है

चित्र में दर्शाया गया ग्राफ प्रदर्शित करता हैं

पानी का त्रिक बिन्दु है

जब भाप को $25°C$ पर स्थित $40\,gm$ जल में प्रवाहित किया जाता है, तब $2\,gm$ भाप संघनित हो जाती है। भाप के संघनन से जल का ताप बढ़कर $54.3°C$ हो जाता है। भाप की गुप्त ऊष्मा ......... $cal/g$ है