सीसे की एक गोली लक्ष्य से टकराकर विराम अवस्था में आ जाती है। $25\%$ ऊष्मा का शोषण लक्ष्य द्वारा किया जाता है। यदि गोली का प्रारम्भिक ताप $27°C$ है, तो लक्ष्य से टकराते समय गोली का वेग ........ $m/sec$ होगा (सीसे का गलनांक $327°C,$ सीसे का वि. ऊष्मा $0.03\, cal/gm°C$ एवं गलन की गुप्त ऊष्मा $6\, cal/gm$ तथा $J =\, 4.2\, joule/cal)$

  • [IIT 1981]
  • A

    $410$

  • B

    $1230$

  • C

    $307.5$

  • D

    उपरोक्त कोई नहीं

Similar Questions

वाष्प की गुप्त ऊष्मा $ 536 \,cal/gm$ है तब इसका मान जूल/किग्रा में होगा

वह ताप, जिस पर किसी द्रव का वाष्प दाब, बाह्य दाब  (वायु मण्डलीय दाब) के बराबर हो जाता है, होगा

चित्र में दिखाया गया कौनसा वक्र सेल्सियस एवं फारेनहाइट तापों के बीच सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है

पानी का त्रिक बिन्दु है

नियत ताप पर, हम उस दिन अधिक ठंडा महसूस करेंगे, जबकि आपेक्षिक आर्द्रता .....  $\%$ हो