नियत ताप पर, हम उस दिन अधिक ठंडा महसूस करेंगे, जबकि आपेक्षिक आर्द्रता ..... $\%$ हो
$25$
$12.5$
$50$
$75$
पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से
$CO _{2}$ के $P - T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
$(a)$ किस ताप व दाब पर $CO _{2}$ की ठोस, द्रव तथा वाष्प प्रावस्थाएँ साम्य में सहवर्ती हो सकती हैं ?
$(b)$ $CO _{2}$ के गलनांक तथा क्वथनांक पर दाब में कमी का क्या प्रभाव पड़ता है ?
$(c)$ $CO _{2}$ के लिए क्रांतिक ताप तथा दाब क्या हैं? इनका क्या महत्त्व है ?
$(d)$ $(a)$ $-70^{\circ} C$ ताप व $1\, atm$ दाब,
$(b)$ $-60^{\circ} C$ ताप व $10\, atm$ दाब,
$(c)$ $15^{\circ} C$ ताप व $56\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ ठोस, द्रव अथवा गैस में से किस अवस्था में होती है ?
वायुमण्डलीय दाब पर जल $100°C$ पर उबलता है यदि दाब कम कर दिया जाये, तो पानी उबलेगा
चित्र में दर्शाया गया ग्राफ प्रदर्शित करता हैं
किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव