एक समान अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल वाली दी गई काँच की नली को पानी से भरकर घूमती हुई शाफ्ट पर लगाया गया है, जैसा कि चित्र में प्रदर्शित है यदि नली नियत कोणीय वेग $\omega $ से घूर्णन करती है, तब

57-28

  • [AIIMS 2005]
  • A

    दोनों भागों $A$ तथा $B$ में जल का स्तर ऊपर उठता है

  • B

    भाग $A $ में जल का स्तर ऊपर उठता है तथा $ B $ में नीचे गिरता है।

  • C

    भाग $ A $ में जल का स्तर नीचे आता है तथा $B$  में जल स्तर उठता है

  • D

    दोनों भागों में जल स्तर समान रहता है

Similar Questions

जल से भरा बीकर किसी अन्य बड़े पात्र में रखा जाता है व चूषक द्वारा पात्र में निर्वात उत्पन्न किया जाता है, तो बीकर के तल पर दाब

निम्न चित्र में पारा से भरी एक ट्यूूब को दर्शाया गया है। $A, B, C, D$ द्वारा अंक्ति बिन्दुओं पर दाबों के बारे में निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ?

  • [KVPY 2021]

एक जल विध्यूत शक्ति संयंत्र में जल दाब शीर्ष $300 \,m$ की ऊँचाई पर है तथा उपलब्ध जल प्रवाह $100\, m ^{3} s ^{-1}$ है। यदि टर्बाइन जनित्र की दक्षता $60 \,\%$ हो तो संयंत्र से उपलब्ध विध्यूत शक्ति का आकलन कीजिए, $g=9.8 \,m s ^{-2}$ ।

ताँबे के दो बर्तन $A$ एवं $B$ की तली का क्षेत्रफल समान है, किन्तु उनकी आकृतियाँ अलग-अलग है। किसी विशेष उभयनिष्ठ ऊंघूाई तक भरें जाने के लिए $B$ को जितने जल की आवश्यकता होती है, $A$ में उसके दोगुने आयतन का पानी आ सकता है। तो निम्नलिखित में से सही कथन है:

  • [NEET 2022]

एकसमान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल वाली एक खुले सिरे वाली $U$-नलिका में जल ( घनत्व $10^3 kg m ^{-3}$ ) निहित है। प्रारम्भ में प्रत्येक भुजा में जल स्तर आधार से $0.29 m$ पर होता है। घनत्व $800 kg m ^{-3}$ वाले केरोसीन तेल (एक जल-अमिश्रणीय द्रव) को बांयी भुजा में तब तक मिलाया जाता है जब तक की इसकी लम्बाई $0.1 m$ न हो जाय, जैसा कि नीचे सांकेतिक रेखाचित्र में दर्शाया गया है। दोनों भुजाओं में द्रव की ऊँचाईयों का अनुपात $\left(\frac{h_1}{h_2}\right)$ है

  • [IIT 2020]