एक पांसा दो बार फेंका जाता है। पहली फेंक में $4, 5$ या $6$ तथा दूसरी फेंक में $1, 2, 3$ या $4$ आने की प्रायिकता है

  • A

    $1$

  • B

    $\frac{1}{3}$

  • C

    $\frac{7}{{36}}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

एक असम्भव घटना के घटित होने की प्रायिकता $P\,(\phi )$ है

एक पांसा फेंका जाता है तथा एक सिक्का  उछाला जाता है। सिक्के  के चित्त ($Head$) आने तथा पांसे पर अंक $6$ आने की प्रायिकता है

माना अजय के $JEE$ परीक्षा न देने की प्रायिकता $\mathrm{p}=\frac{2}{7}$ है, जबकि अजय तथा विजय दोनों के इस परीक्षा को देने की प्रायिकता $\mathrm{q}=\frac{1}{5}$ है। तो अजय के परीक्षा देने तथा विजय के परीक्षा न देने की प्रायिकता है :

  • [JEE MAIN 2024]

दो पांसे एक साथ उछाले जाते हैं। यदि घटनाएँ $A$ तथा $B$ निम्न प्रकार परिभाषित हो । $A=$ पहले पांसे पर सम संख्या, $B=$ दूसरे पांसे पर विषम संख्या, तो घटनाएँ $A$ तथा $B$ हैं

  • [IIT 1979]

छुटियों में वीना ने चार शहरों $A , B , C$ और $D$ की यादृच्छया क्रम में यात्रा की। क्या प्रायिकता है कि उसने

$A$ की यात्रा $B$ से पहले और $B$ की $C$ से पहले की ?