ओम-नियम का अध्ययन करने के लिए किसी छात्र ने नीचे चित्र में दर्शाए अनुसार विध्युत परिपथ खींचा। उसके शिक्षक ने कहा कि इस परिपथ आरेख में कुछ संशोधनों की आवश्यकता है। इस परिपथ आरेख का अध्ययन करके इसे संशोधन सहित पुन: खींचिए।

1091-19

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
1091-s19

Similar Questions

ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।

किसी विध्युत परिपथ में विध्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब $A , B , C$ जिनके अनुमतांक क्रमश: $40\, W , 60 \,W$ तथा $100 \,W$ हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?

किसी विध्यूत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमश : $2\, \Omega$ तथा $4\, \Omega$ हैं, $6\, V$ बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। $4\, \Omega$ प्रतिरोधक द्वारा $5\, s$ में ........ $J$ ऊष्मा क्षय होगी?

विध्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है :

प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता?