ऐमीटर का प्रतिरोध निम्न होना चाहिए अथवा उच्च? उत्तर की पुष्टि कीजिए।
किसी विध्युत परिपथ में विध्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब $A , B , C$ जिनके अनुमतांक क्रमश: $40\, W , 60 \,W$ तथा $100 \,W$ हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?
किसी विध्यूत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमश : $2\, \Omega$ तथा $4\, \Omega$ हैं, $6\, V$ बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। $4\, \Omega$ प्रतिरोधक द्वारा $5\, s$ में ........ $J$ ऊष्मा क्षय होगी?
विध्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है :
प्रतिरोधकता में कब परिवर्तन नहीं होता?