अच्छी तरह फेटी हुई ताश की एक गड्डी से एक ताश खींचा जाता है, उसके चिड़ी की बेगम या पान का बादशाह होने की प्रायिकता है

  • A

    $\frac{1}{{52}}$

  • B

    $\frac{1}{{26}}$

  • C

    $\frac{1}{{18}}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

निम्नलिखित में सत्य या असत्य बताइए ( अपने उत्तर का कारण दीजिए )

$A :$ पहले पासे पर सम संख्या प्राप्त होना

$B$ : पहले पासे पर विषम संख्या प्राप्त होना

$C :$ पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग $\leq 5$ होना

$A ^{\prime}, B ^{\prime}, C$ परस्पर अपवर्जी और निःशेष घटनाएँ हैं।

एक थैले $x$ में $3$ सफेद व $2$ काली गेंदें हैं तथा दूसरे थैले $y$ में $2$ सफेद व $4$ काली गेंदें हैं। एक थैला व एक गेंद इनमें से यदृच्छया चुनी जाती है, तो गेंद के सफेद होने की प्रायिकता है

  • [IIT 1971]

एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं का वर्णन कीजिए:

$C:$ संख्या $3$ का गुणज है।

ज्ञात किजऐ $B \cup C$

माना प्रतिदर्श समष्टि $[0,60]$ से यादृच्छया चुनी गई दो वास्तविक संख्याओं का निरपेक्ष अंतर $a$ से कम या इसके बराबर होने की घटना $\mathrm{A}$ है। यदि $\mathrm{P}(\mathrm{A})=\frac{11}{36}$ है, तो $\mathrm{a}$ बराबर है ___________________

  • [JEE MAIN 2023]

$300$ छात्रों वाले एक कॉलेज का प्रत्येक छात्र $5$ अखबार पढ़ता हैं तथा प्रत्येक अखबार $60$ छात्रों द्वारा पढ़ा जाता है। अखबारों की संख्या होगी

  • [IIT 1998]