पृथ्वी के पृष्ठ पर किसी वस्तु का भार $63\, N$ है। पृथ्वी की त्रिज्या की आधी ऊंचाई पर पृथ्वी के कारण इस वस्तु पर गुरुत्वीय बल कितना है ?

  • [AIIMS 2018]
Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Weight of the body, $W=63 N$

Acceleration due to gravity at height $h$ from the Earth's surface is given by the relation

$g^{\prime}=\frac{g}{\left(\frac{1+h}{R_{r}}\right)^{2}}$

For $h=\frac{R_{r}}{2}$

$g^{\prime}=\frac{g}{\left(1+\frac{R_{e}}{2 \times R_{e}}\right)^{2}}=\frac{g}{\left(1+\frac{1}{2}\right)^{2}}=\frac{4}{9} g$

Weight of a body of mass $m$ at height $h$ is given as:

$W^{\prime}=m g$

$=m \times \frac{4}{9} g=\frac{4}{9} \times m g$

$=\frac{4}{9} W$

$=\frac{4}{9} \times 63=28 \;N$

Similar Questions

पृथ्वी के ध्रुव से ........ $km$ ऊँचाई पर गुरुत्वीय त्वरण का मान $1$ प्रतिशत कम हो जाएगा (पृथ्वी की त्रिज्या $= 6400$ किमी)

नीचे दो कथन दिये गये हैं: एक को अभिकथन $A$ कहा गया है तथा दूसरे को कारण कारण $R$ कहा गया है

अभिकथन $A:$ किसी लोलक घड़ी को माउण्ट एवरेस्ट पर ले जाने पर यह तेज चलती है।

कारण $R:$ पृथ्वी की सतह की तुलना में माउण्ट एवरेस्ट पर गुरूत्वीय त्वरण $\mathrm{g}$ का मान कम होता है।

उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:

  • [JEE MAIN 2023]

पृथ्वी तल से किस ऊँचाई पर $‘g’$ का मान, पृथ्वी तल से $10$ किलोमीटर गहरी खान में $g$ के मान के तुल्य ....... $km$ होगा

यदि पृथ्वी की त्रिज्या $2 \%$ सिकुड़ जाए जबकि इसका द्रव्यमान समान रहे, तो पृथ्वी के तल पर गुरूत्व के कारण त्वरण का मान लगभग :

  • [JEE MAIN 2022]

माना दो एकसमान सरल लोलक घड़ियाँ हैं। घड़ी-1 पृथ्वी के तल पर है, एवं घड़ी $- 2$ किसी स्पेस स्टेशन (अंतरिक्ष केन्द्र) में पृथ्वी के तल से $h$ ऊँचाई पर रखी है। घड़ी-1 एवं घड़ी- $2,4\,s$ एवं $6\,s$ के आवर्तकालों पर क्रियान्वित हाती है तो $h$ का मान $..........\,km$ होगा -

(माना पृथ्वी की त्रिज्या $R _{ E }=6400\,km$ एवं पृथ्वी पर $g =10\,m / s ^2$ )

  • [JEE MAIN 2022]