एक थैले में $9$ डिस्क हैं जिनमें से $4$ लाल रंग की, $3$ नीले रंग की और $2$ पीले रंग की हैं। डिस्क आकार एवं माप में समरूप हैं। थैले में से एक डिस्क यादृच्छया निकाली जाती है। प्रायकिता ज्ञात कीजिए कि निकाली गई डिस्क लाल रंग की है
There are $9$ discs in all so the total number of possible outcomes is $9 .$
Let the events $A, \,B, \,C$ be defined as
$A:$ 'the disc drawn is red'
$B:$ 'the disc drawn is yellow'
$C:$ 'the disc drawn is blue'.
The number of red discs $=4,$ i.e., $n( A )=4$
Hence $P ( A )=\frac{4}{9}$
$1, 2, 3, 4, 5$ अंकों में से $2$ अंकों की संख्या बनायी जाती है। इनमें से कोई एक संख्या चुनी जाती हैं इसके $4$ से विभाजित होने की प्रायिकता होगी, जबकि अंकों की पुनरावृत्ति हो सकती हो
यदि किसी घटना $A$ की प्रायिकता $\frac{2}{11}$ है तो घटना ' $A-$ नहीं की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
यदि दो पांसे एक साथ उछाले जाते हैं, तब पहले पांसे पर $1$ आने की प्रायिकता है
एक थैले $x$ में $3$ सफेद व $2$ काली गेंदें हैं तथा दूसरे थैले $y$ में $2$ सफेद व $4$ काली गेंदें हैं। एक थैला व एक गेंद इनमें से यदृच्छया चुनी जाती है, तो गेंद के सफेद होने की प्रायिकता है
एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं का वर्णन कीजिए:
$C:$ संख्या $3$ का गुणज है।
ज्ञात किजऐ $B \cup C$