$A$ व $B$ दो स्वतन्त्र घटनायें इस प्रकार हैं कि $P(A) = \frac{1}{2}$ व $P(B) = \frac{1}{3}$. तब $P$ (न तो $A$ और न ही $B$) का मान है

  • A

    $2/3$

  • B

    $1/6$

  • C

    $5/6$

  • D

    $1/3$

Similar Questions

दो घटनाओं $A$ व $B$ के लिए $P(A) = 0.38,\,$ $P(B) = 0.41,$ तो $P(A$ नहीं) का मान है

एक अनभिनत ( $unbiased$ ) सिक्का जिसके एक तल पर $1$ और दूसरे तल पर $6$ अंकित है तथा एक अनभिनत पासा दोनों को उछाला जाता है। प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि प्रकट संख्याओं का योग $12$ है।

$60 \%$ महिला तथा $40 \%$ पुरूष अभ्यार्थियों द्वारा दी गई एक परीक्षा में $60 \%$ अभ्यार्थी सफल होते हैं। परीक्षा में सफल होने वाली महिलाओं की संख्या, परीक्षा में सफल होने वाले पुरूषों की संख्या की दो गुना है। सफल अभ्यार्थियों में से एक अभ्यार्थी यादृच्छया चुना जाता है। चुने गए अभ्यार्थी क महिला होने की प्रायिकता है :

  • [JEE MAIN 2022]

तीन पत्र अलग अलग व्यक्तियों को भेजे जाते हैं और तीन लिफाफों पर पते भी लिखें हैं। बिना पते को देखे हुये पत्रों को ठीक लिफाफों में डालने की संभाविता है

यदि दो पासों को साथ में फेंका जाता है तो कम से कम एक में $6$ आने की सम्भावना है