$2 NO +2 H _2 \rightarrow N _2+2 H _2 O$

उपरोक्त अभिक्रिया का $800^{\circ}\,C$ पर अध्ययन किया गया है। सम्बन्धित आंकड़े नीचे सारणी में दिए हैं।

अभिक्रिया क्रमांक $H _2$ का आरंभिक दाब / $kPa$ $NO$ का आरंभिक दाब/ $kPa$ प्रारंभिक दर $\left(\frac{- dp }{ dt }\right) /( kPa / s )$
$1$ $65.6$ $40.0$ $0.135$
$2$ $65.6$ $20.1$ $0.033$
$3$ $38.6$ $65.6$ $0.214$
$4$ $19.2$ $65.6$ $0.106$

$NO$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि $..........$ है। 

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $1$

  • B

    $0$

  • C

    $2$

  • D

    $3$

Similar Questions

अभिक्रिया $A + B$ $\rightleftharpoons$ $AB$ में जब $A$ का सान्द्रण दुगना करते हैं, तो अभिक्रिया वेग कितना हो जायेगा

अभिक्रिया की कोटि होगी जिसके लिये वेग व्यंजक $\frac{{dc}}{{dt}} = K{[E]^{3/2}}{[D]^{3/2}}$ है

अभिक्रिया जिसमें निम्न क्रियाविधि होती है, की कोटि होगी

$(i)$   ${A_2} \to A + A$ (तीव्र)

$(ii)$   $A + {B_2} \to AB + B$ (मंद)

$(iii)$  $A + B \to $ (तीव्र)

शून्य कोटि की अभिक्रिया में यदि प्रारम्भिक सान्द्रता $1/4$ कम हो जाए तब अभिक्रिया को अर्द्ध पूर्ण होने का समय होगा

अर्द्ध-आयु $({t_{1/2}})$ और प्रारम्भिक सान्द्रता $ 'a' $ के बीच ग्राफ खींचने पर किस कोटि की अभिक्रिया के लिये $X-$ अक्ष के सापेक्ष एक सरल रेखा प्राप्त होती है