अर्द्ध-आयु $({t_{1/2}})$ और प्रारम्भिक सान्द्रता $ 'a' $ के बीच ग्राफ खींचने पर किस कोटि की अभिक्रिया के लिये $X-$ अक्ष के सापेक्ष एक सरल रेखा प्राप्त होती है
$2$
$1$
$3$
$0$
तनु अम्ल में गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन (ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में परिवर्तन) है
किसी विशिष्ट अभिक्रिया के लिए, वेग $= k [ A ]^2[ B ]$ है। जब $B$ की सांद्रता को स्थिर रखते हुए $A$ की प्रारंभिक सांद्रता तीन गुना की जाती है, तो प्रारंभिक वेग -
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$H _{2} O _{2}( aq )+3 I ^{-}( aq )+2 H ^{+} \rightarrow 2 H _{2} O ( l )+ I _{3}^{-} \quad$ वेग $=k\left[ H _{2} O _{2}\right][ I ]$
सूची-$I$ में $X$ विघटन के वेग व्यंजकों को सूची-$II$ में दिये गये तत्समान प्रोफाईल से मिलायें। $X _{ s }$ और $k$ उचित मात्रक के साथ नियतांक है।
अभिक्रिया $A + B \to $उत्पाद, के लिये यह पाया गया कि अभिक्रिया का वेग सान्द्रण $A $ के समानुपाती है लेकिन यह $B $ के सान्द्रण से स्वतन्त्र है, तब