निम्न अणुओं में से किससे प्रतिचुम्बकीय व्यवहार की अपेक्षा की जाती है ?
$C_2$
$F_2$
$O_2$
$S_2$
निम्न आयनों / यौगिको पर विचार कीजिए:
$O _2^{+}, O _2, O _2^{-}, O _2^{2-}$
बढ़ते हुए बंध क्रम के लिए सही विकल्प है-
बर्फ में एक जल के अणु द्वारा बनने वाले अधिकतम हाइड्रोजन आबन्धों की संख्या है
स्पीशीज़ $Li _{2}, Li _{2}^{-}$ और $Li _{2}^{+}$ की स्थिरता का बढ़ता क्रम है
पहचानिए कि कौन-से अणु का अस्तित्व नहीं है।
$O_2^ + $ का आबन्ध क्रम है