निम्न आयनों / यौगिको पर विचार कीजिए:
$O _2^{+}, O _2, O _2^{-}, O _2^{2-}$
बढ़ते हुए बंध क्रम के लिए सही विकल्प है-
$O _{2}^{2-}< O _{2}^{-}< O _{2}< O _{2}^{+}$
$O _{2}^{-}< O _{2}^{2-}< O _{2}< O _{2}^{+}$
$O _{2}^{-}< O _{2}^{2-}< O _{2}^{+}< O _{2}$
$O _{2}^{-}< O _{2}^{+}< O _{2}^{2-}< O _{2}$
एक डाईऑक्सीजन स्पीशीज का चुम्बकीय आघूर्ण $1.73 \,B.M$ है, यह हो सकती है :
निम्न में से कौनसा आण्विक कक्षक दो नोडल समतल रखता है
इन में से किस में अयुग्मित इलैक्ट्रान होता है या होते हैं ?
$BrF _3$ अणु के केन्द्रीय परमाणु पर उपस्थित इलेक्ट्रॉनों के एकाकी युग्मों की संख्या एवं इसकी आकृति क्रमशः है :
$O_2^ + \to O_2^{ + 2} + e^-$ इस विधि में इलेक्ट्रॉन खोते हैं, इसके द्वारा