जब किसी वस्तु को पृथ्वी से जोड़ा जाये तो पृथ्वी से वस्तु की ओर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। इसका तात्पर्य है कि वस्तु

  • A

    अनावेशित रहती है

  • B

    धनावेशित हो जाती है

  • C

    ऋणावेशित हो जाती है

  • D

    कुचालक है

Similar Questions

एक काँच की छड़ सिल्क से रगड़कर गोल्ड लीफ इलेक्ट्रॉस्कोप को आवेशित करने के काम आती है। तथा गोल्ड लीफ इलेक्ट्रोस्कोप की पत्तियाँ फैल जाती हैं। इस आवेशित इलेक्ट्रोस्कोप पर $X$-किरणें थोड़े समय के लिये आपतित की जाये तो

एक कप जल ($250\;gm$) में कितने धन तथा ऋण आवेश होते हैं?

ऊन से रगड़े जाने पर कोई पॉलीथीन का टुकड़ा $3 \times 10^{-7} C$ के ऋणावेश से आवेशित पाया गया।

$(a)$ स्थानांतरित (किस पदार्थ से किस पदार्थ में) इलेक्ट्रोंनों की संख्या आकलित कीजिए।

$(b)$ क्या ऊन से पॉलीथीन में संहति का स्थानांतरण भी होता है?

$1.6\,C$ आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया गया है, तो उसकी त्रिज्या