किसी वस्तु पर न्यूनतम आवेश हो सकता है

  • A

    एक कूलॉम

  • B

    एक स्थैतिक कूलॉम

  • C

    $1.6 \times {10^{ - 19}}$ कूलॉम

  • D

    $3.2 \times {10^{ - 19}}$ कूलॉम

Similar Questions

एक कप जल ($250\;gm$) में कितने धन तथा ऋण आवेश होते हैं?

एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का मान होगा

  • [AIIMS 1999]

एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया गया है, तो उसकी त्रिज्या

$(a)$ सूखे बालों में कंधा बुमाने के बाद वह कागज्ञ के टुकड़ों को आकर्षित कर लेता है, क्यों? यदि बाल भीगे हों या वर्षा का दिन हो तो क्या होता है? [ ध्यान रहे कि कागज़ विध्यूत चालक नहीं है।]

$(b)$ साधारण रबर विध्यूतरोधी है। परंतु वायुयान के विशेष रबर के पहिए हलके चालक बनाए जाते हैं। यह क्यों आवश्यक है?

$(c)$ जो वाहन ज्वलनशील पदार्थ ले जाते हैं उनकी थातु की रस्सियाँ ( जंजीरें) वाहन के गतिमय होने पर धरती को  छूती रहती हैं, क्यों?

$(d)$ एक चिड़िया एक उच्च शक्ति के खुले (अरक्षित) बिजली के तार पर बैठी है, और उसको कुछ नहीं होता। धरती पर खड़ा एक व्यक्ति उसी तार को छूता है और उसे सांघातिक ( घातक) धक्का लगता है, क्यों?

किसी पिण्ड को ऋणावेशित किया जा सकता है

  • [AIIMS 1998]