जिंक को आयरन$(II)$ सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Zinc is more reactive than iron. Therefore, if zinc is added to a solution of iron $II$ sulphate, then it would displace iron from the solution.

$\text{Z}{{\text{n}}_{(s)}}\,+\,FeS{{O}_{4(aq)}}\,\to \,ZnS{{O}_{4(aq)}}\,+\,F{{e}_{(s)}}$

Similar Questions

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:

$(i)$ भाप के साथ आयरन।

$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।

$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।

$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।

$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?

किसी धातु $M$ के विध्युत अपघटनी परिष्करण में आप ऐनोड, कैथोड एवं विध्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?

एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।