जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:

धातु जिंक मैग्नीशियम कॉपर
जिंक ऑक्साइड - - -
मैग्नीशियम ऑक्साइड - - -
 कॉपरऑक्साइड - - -

किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
Metal Zinc Magnesium Copper
Zinc oxide No reaction Displacement No reaction
Magnesium oxide No reaction No reaction No reaction
Copper oxide Displacement Displacement No reaction

Similar Questions

लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:

आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?

कारण बताइए : सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।

आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:

$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?

$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।

प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया

$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी

$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?

$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?

$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।