$CH _{3} Cl$ में आबंध निर्माण का उपयोग कर सहसंयोजक आबंध की प्रकृति समझाइए।
साबुन की सफ़ाई प्रक्रिया की क्रियाविधि समझाइए।
जब साबुन को जल में डाला जाता है तो मिसेल का निर्माण क्यों होता है? क्या एथनॉल जैसे दूसरे विलायकों में भी मिसेल का निर्माण होगा।
समजातीय श्रेणी क्या है? उदाहरण के साथ समझाइए।
निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए:
$(i)$ एथेनॉइक अम्ल
$(ii)$ ब्रोमोपेन्टेन
क्या ब्रोमोपेन्टेन के संरचनात्मक समावयव संभव हैं?