हम एक सरल लोलक का दोलन-काल ज्ञात करते हैं। प्रयोग के क्रमिक मापनों में लिए गए पाठ्यांक हैं $: 2.63, s , 2.56\, s , 2.42\, s , 2.71\, s$ एवं $2.80\, s$ । निरपेक्ष त्रुटि, सापेक्ष त्रुटि एवं प्रतिशत त्रुटि परिकलित कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Answer The mean perlod of oscillation of the pendulum

$T \;=\frac{(2.63+2.56+2.42+2.71+2.80) \,s}{5}$

$\quad=\frac{13.12}{5} \;s$

$=2.624\, s $

$=2.62 \,s$

As the periods are measured to a resolution of $0.01 \,s ,$ all times are to the second decimal; it is proper to put this mean perlod also to the second decimal.

The errors in the measurements are

$2.63 \,s -2.62 \,s =0.01 \,s$

$2.56 \,s-2.62 \,s=-0.06 \,s$

$2.42\, s -2.62\, s =-0.20 \,s$

$2.71 \,s -2.62\, s =0.09 \,s$

$2.80\, s-2.62\, s=0.18\, s$

The arthmetic mean of all the absolute errors (for arithmetic mean, we take only the magnitudes) is

$ \Delta T_{\text {mean}} =[(0.01+0.06+0.20+0.09+0.18) \,s ] / 5 $

$=0.54 \,s / 5 $

$=0.11 \,s $

$T=2.6 \pm 0.1 \,s$

$\delta a=\frac{0.1}{2.6} \times 100=4 \%$

Similar Questions

एक तार का द्रव्यमान $0.3 \pm 0.003\,g$, त्रिज्या $0.5 \pm 0.005\,mm$ तथा लम्बाई $6 \pm 0.06\,cm$ है। इसके घनत्व के मापन में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि .......... $\%$ होगी

  • [IIT 2004]

एक गोले की त्रिज्या $(7.50 \pm 0.85) \,cm$ मापी गई है। माना कि इसके आयतन में प्रतिशत त्रुटि $x$ है। यहाँ $x$ का मान निकटतम पूर्णांक में $......$ होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

एक छात्र एक सरल-आवर्त-दोलक के $100$ आवृत्तियों का समय $4$ बार मापता है और उनको $90\, s , 91\, s , 95 \,s$ और $92 \,s$ पाता है। इस्तेमाल की गई घड़ी का न्यूनतम अल्पांश $1\, s$ है। मापे गये माध्य समय को उसे लिखना चाहिये:

  • [JEE MAIN 2016]

एक भौतिक राशि $x$ चार प्रक्षेपित राशियों $a,b,c$ एवं $d$ से व्यजंक $x = \frac{{{a^2}{b^3}}}{{c\sqrt d }}$ द्वारा सम्बन्धित है तथा $a,b,c$ व $d$ के मापन की प्रतिशत त्रुटि क्रमश: $1\%,3\%,2\%$ एवं $2\% $ है तो $x$ में प्रतिशत त्रुटि ......... $\%$ होगी

मापन की शुद्धता निर्धारित होती है