प्रत्यावर्ती धारा $(ac)$ स्रोत का शिखर वोल्टेज बराबर होगा :

  • [NEET 2022]
  • A

    $a c$ सोत के $rms$ (वर्ग माध्य मूल) मान के

  • B

    $a c$ सोत के $r m s$ मान का $\sqrt{2}$ गुना

  • C

    $ac$ स्रोत के $rms$ मान का $1 / \sqrt{2}$ गुना

  • D

    परिपथ को प्रदान किए गए वोल्टेज के मान के

Similar Questions

$(a)$ $ac$ आपूर्ति का शिखर मान $300\, V$ है। $rms$ वोल्टता कितनी है?

$(b)$ $ac$ परिपथ में धारा का $rms$ मान $10 \,A$ है। शिखर धारा कितनी है?

चित्र में दिखाया गया धारा वितरण सम्भव है

रोशनीघर से विद्युत उच्च विभव $ac$  पर प्रेषित की जाती है, क्याोंकि

एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में $ I = 100\, sin\, 200\, \pi t  $ द्वारा दर्शायी जाती है। इस परिपथ में धारा शून्य से बढ़कर उसके शिखर मान तक पहुंचने में लगा समय है

यदि तात्कालिक धारा का मान $i = 4\cos \,(\omega \,t + \phi )$ ऐम्पियर है, तो धारा का वर्ग माध्य मूल होगा