यदि तात्कालिक धारा का मान $i = 4\cos \,(\omega \,t + \phi )$ ऐम्पियर है, तो धारा का वर्ग माध्य मूल होगा
$4$ ऐम्पियर
$2\sqrt 2 $ ऐम्पियर
$4\sqrt 2 $ ऐम्पियर
शून्य ऐम्पियर
एक प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान $6$ ऐम्पियर है तो धारा का वर्ग माध्य मूल मान होगा
एक $ac$ स्रोत से जुडे़ $LCR$ परिपथ का कौन सा अवयव ऊर्जा व्यय करता है
किसी प्रतिरोध के सिरों के बीच $AC$ (ए.सी.) वोल्टता को मापा जा सकता है :
आवासीय प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता $220$ $volt$ होती है। यह वोल्टता क्या निरुपित करती है
किसी $50 Hz$ आवृत्ति की प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग माध्य मूल मान $10 amp$ है। प्रत्यावर्ती धारा को शून्य से अधिकतम मान तक पहुँचने का समय तथा अधिकतम मान होगा