$AgNO _3$ का ऊष्मीय अपघटन दो अनुचुम्बकीय गैस उत्पन्न करता है। अयुगलित इलेक्ट्रॉन की उच्चतर संख्या रखने वाली गैस के प्रतिआबन्धि आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है. . . . .|
$2$
$3$
$4$
$6$
जब ${N_2}$, $N_2^ + $ में परिवर्तित होता है, $N - N$ बन्धन दूरी ..... है और जब ${O_2}$, $O_2^ + $ में बदलता है तब $O - O$ बन्धन दूरी ....... है
$C _{2}, F _{2}, O _{2}, NO$ में से कौन ॠणायन निर्माण के पश्चात स्थायित्व प्राप्त करेगा?
दो पाई तथा आधा सिग्मा आबन्ध निम्न में से किसमें उपस्थित हैं?
$O _{2}$ को $O _{2}^{-}$में परिवर्तन के समय आने वाला इलेक्ट्रॉन जिस कक्षक में जायेगा वह है
$O_2^ - ,$ ${O_2}$ तथा $O_2^{ - 2}$ अणु प्रजातिओं में प्रतिबन्धी इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्रमश: है