दो से अधिक जीनोम या गुणसूत्रों के सेट की उपस्थिति कहलाती है
पॉलीटीन
मोनोप्लॉइडी
पॉलीप्लॉइडी
एन्यूप्लॉइडी
मनुष्य के $X$ गुणसूत्र पर स्थित अप्रभावी जीन हमेशा
मानव में कभी-कभी युग्मकजनन में लिंग गुणसूत्र परस्पर पृथक् नहीं हो पाते हैं जिसमें गुणसूत्र संख्या $45$, $47$ अथवा $48$ हो जाती है। ऐसी स्थिति में कौनसी जीन एवं दर्शरूप सही है
गाइनीकोमेस्टिया किसका लक्षण होता है
मनुष्यों में मोनोसोमिक अवस्था $XO$ के द्वारा प्रदर्षित होती है जिसके कारण निम्न में से एक लक्षण उत्पन्न होता है
जब नर में मादा के समान स्तन का विकास होता है तो इस क्रिया को क्या कहते हैं