मनुष्यों में मोनोसोमिक अवस्था $XO$ के द्वारा प्रदर्षित होती है जिसके कारण निम्न में से एक लक्षण उत्पन्न होता है
क्रिमिनल सिन्ड्रोम
डाउन सिन्ड्रोम
क्लिनफेल्टर सिन्ड्रोम
टर्नर सिन्ड्रोम
मानव में टर्नर सिन्ड्रोम का कारण होता है
क्लीनेफेल्टर सिंड्रोम के विषय में कौन-से कथन सही हैं ?
$A$. इस विकार का वर्णन सबसे पहले लैग्डॉन डाउन $(1866)$ ने किया था।
$B$. एक व्यक्ति में साधारणतया नर परिवर्धन होता है जबकी मादा परिवर्धन भी व्यक्त होता है।
$C$. प्रभावित व्यक्ति छोटे आकार का होता है।
$D$. शारीरिक, साइकोमोटर और मानसिक विकास रूक जाता है।
$E$. ऐसे व्यक्ति बन्ध्य होते हैं।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
दो से अधिक जीनोम या गुणसूत्रों के सेट की उपस्थिति कहलाती है
किसमें लिंग गुणसूत्रों की संख्या सामान्य होती है
मनुष्य में, निम्न में से कौनसा जीनोटाइप और फीनोटाइप लिंग गुणसूत्र में एन्यूप्लॉइडी का सही परिणाम है