मानव में कभी-कभी युग्मकजनन में लिंग गुणसूत्र परस्पर पृथक् नहीं हो पाते हैं जिसमें गुणसूत्र संख्या $45$, $47$ अथवा $48$ हो जाती है। ऐसी स्थिति में कौनसी जीन एवं दर्शरूप सही है

  • A

    $22$ जोड़ी $+ \ XXY$ पुरूष

  • B

    $22$ जोड़ी $+ \ XX$ स्त्री

  • C

    $22$ जोड़ी $+ \ XXXY$ स्त्री

  • D

    $22 + \ Y$ स्त्री

Similar Questions

टर्नर सिन्ड्रोम में क्रोमोसोम संख्या होती है

  • [AIPMT 1993]

सामान्य माता-पिता द्वारा एक असामान्य बालक को जन्म दिया गया जिसकी गर्दन छोटी, हाथ छोटे, आँखें चढ़ी हुयी, मुँह खुला हुआ, ऊपर का होंठ बाहर निकला हुआ तथा कद छोटा है, इस असामान्यता का कारण है

दो से अधिक जीनोम या गुणसूत्रों के सेट की उपस्थिति कहलाती है

क्लीनेफेल्टर सिंड्रोम के विषय में कौन-से कथन सही हैं ?

$A$. इस विकार का वर्णन सबसे पहले लैग्डॉन डाउन $(1866)$ ने किया था।

$B$. एक व्यक्ति में साधारणतया नर परिवर्धन होता है जबकी मादा परिवर्धन भी व्यक्त होता है।

$C$. प्रभावित व्यक्ति छोटे आकार का होता है।

$D$. शारीरिक, साइकोमोटर और मानसिक विकास रूक जाता है।

$E$. ऐसे व्यक्ति बन्ध्य होते हैं।

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]

जब नर में मादा के समान स्तन का विकास होता है तो इस क्रिया को क्या कहते हैं

  • [AIIMS 1981]