स्टे्रप्टोमायसिन तथा सम्बन्धित एन्टीबायोटिक्स प्रोकैरियोट्स में राइबोसोम की छोटी उपइकाईयों को बाँधते हैं तथा

  • A

    प्रोटीन संश्लेषण को रोकते हैं

  • B

    पेप्टाइडिल ट्रान्सफेरेज की क्रिया को रोककर

  • C

    जेनेटिक कोड की मिसरीडिंग का कारण होते हैं

  • D

    बिन्दु उत्परिवर्तन का कारण होते हैं

Similar Questions

छलांगी $(Jumping)$ जीन्स का सिद्धांत प्रस्तुत किया अथवा जम्पिंग जीन की धारणा के लिये नोबल पुरस्कार दिया गया था

गिफिथ के प्रयोग में किस बैक्टेरिया का उपयोग किया गया था

$DNA$ स्ट्रेण्ड का सीधा सम्बन्ध निम्न में से किसके संश्लेषण से नहीं होता

मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं

$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे

$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे

इन परिणामों से पता चलता है कि

अगुणित दशा किसमें पाई जाती है