कथन $I :$ प्रकूट $'AUG'$ मीथियोनीन एवं फेनिल-ऐलानिन का कूट लेखन करता है।
कथन $II :$ $' AAA'$ एवं $'AAG'$ दोनों प्रकूट ऐमीनो अम्ल लाइसिन का कूट लेखन करते हैं।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।
दोनों कथन $I$ एवं कथन $II$ सही हैं।
दोनों कथन $I$ एवं कथन $II$ गलत हैं।
कथन $I$ सही है लेकिन कथन $\mathrm{II}$ गलत है।
कथन $I$ गलत है लेकिन कथन $\mathrm{II}$ सही है।
आनुवांशिकी में ट्रिप्लेट कोडोन होता है
संदेशवाहक $RNA\ (mRNA)$ में $AUG$ आरम्भिक कोडॉन है और $UAA, UAG$ और $UGA$ टर्मिनेशन कोडॉन्स हैं इसलिए बहुपेप्टाइड का संश्लेषण इन कोडॉन्स के किसी भी ट्रिपेलेट के बाद $mRNA$ के अन्त सिरे तक नहीं हो सकता तो निम्न में से कौनसा $mRNA$ पूर्ण रूप से ट्रान्सलेटेड हो सकता है
एक ट्रिप्लेट कोडोन का अर्थ होता है
आनुवांषिक कूट की शब्दावली में $64$ कोडॉन्स क्यों हैं
आनुवांशिक कोड $(Genetic code)$ एक त्रिक होता है, किसने प्रस्तावित किया