संदेशवाहक $RNA\ (mRNA)$ में $AUG$ आरम्भिक कोडॉन है और $UAA, UAG$ और $UGA$ टर्मिनेशन कोडॉन्स हैं इसलिए बहुपेप्टाइड का संश्लेषण इन कोडॉन्स के किसी भी ट्रिपेलेट के बाद $mRNA$ के अन्त सिरे तक नहीं हो सकता तो निम्न में से कौनसा $mRNA$ पूर्ण रूप से ट्रान्सलेटेड हो सकता है
$AUG \ UUC \ UCC \ UGG \ UAA \ UAU$
$AUG \ UUC \ UCC \ UGA \ UGG \ UAU$
$AUC \ ACG \ UAU \ UUC \ UGA \ CUC$
$AUG \ UAU \ UUC \ UGC \ CUC \ UAG$
निम्न बिन्दु उत्परिवर्तन $mRNA$ में कहाँ मिलते हैं : $UAU\ ACC\ UAU$ से $UAU\ AAC\ CUA$ तथा $UUG\ CUA\ AUA$ से $UUG\ CUG\ AUA$
निम्न दिये गये युग्मों में से सही मेल करने वाले कोडोन और उनके द्वारा कोडित अमीनो अम्ल को पहचानिये
निम्न में से कौनसा $RNA$ अमीनो अम्ल के संग्रह में से एक विशिष्ट अमीनो अम्ल ग्रहण करता है
$DNA$ की व्यवस्था में ट्रिपलेट बेस $AAC\ GAC\ AGC\ GGC\ ACA\ AAA$. क्रम में हैं। म्यूटेशन के कारण प्रथम बेस डीलिट $(Delete)$ हो जाता है, तब इसका समान प्रभाव $DNA$ खण्ड की कोडिंग पर क्या होगा।
आनुवांशिकी में ट्रिप्लेट कोडोन होता है