प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
$(a)$ $(i)$ There will be no action on dry litmus paper.
$(ii)$ Since the gas is sulphur dioxide $(SO_2)$, it turns moist blue litmus paper to red because sulphur dioxide reacts with moisture to form sulphurous acid.
$(b)$ ${{S}_{(s)}}\,+\,{{O}_{2(g)}}\,\to \,\underset{\text{ Sulphur dioxide }}{\mathop{S{{O}_{2(g)}}}}\,$
$S{{O}_{2(g)}}\,+\,{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}\,\to \,\underset{\text{ Sulphurous acid }}{\mathop{{{H}_{2}}S{{O}_{3(aq)}}}}\,$
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
मिश्रातु क्या होते हैं?
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।