प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया

$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी

$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?

$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?

$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

1066-24

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ $(i)$ There will be no action on dry litmus paper.

$(ii)$ Since the gas is sulphur dioxide $(SO_2)$, it turns moist blue litmus paper to red because sulphur dioxide reacts with moisture to form sulphurous acid.

$(b)$ ${{S}_{(s)}}\,+\,{{O}_{2(g)}}\,\to \,\underset{\text{ Sulphur dioxide }}{\mathop{S{{O}_{2(g)}}}}\,$

$S{{O}_{2(g)}}\,+\,{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}\,\to \,\underset{\text{ Sulphurous acid }}{\mathop{{{H}_{2}}S{{O}_{3(aq)}}}}\,$

Similar Questions

ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?

गर्म जल का टैंक बनाने में ताँबे का उपयोग होता है परंतु इस्पात (लोहे की मिश्रातु ) का नहीं। इसका कारण बताएइए।

धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए :

$(i)$ खनिज

$(ii)$ अयस्क

$(iii)$ गैंग

आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?