स्पीशीज $NO , NO ^{+}, NO ^{2+}$ तथा $NO ^{-}$में, वह एक जिसकी आबन्ध सामर्थ्य न्यूनतम है, होगी
$NO ^{2+}$
$NO ^{+}$
$NO$
$NO ^{-}$
निम्न अणुओं/आयनों में $C _{2}^{2-}, N _{2}^{2-}, O _{2}^{2-}, O _{2}$ कौन प्रतिचुम्बकीय है और उसकी आबन्ध लम्बाई सबसे कम है ?
यदि ${N_x}$ किसी परमाणु के आंबधी कक्षकों की संख्या है तथा ${N_y}$ प्रतिबंधी कक्षकों की संख्या है, तब अणु/परमाणु स्थायी होगा यदि
निम्न में से कौन से युग्म में बन्ध क्रम तीन है और वह समइलेक्ट्रोनिक है
आण्विक कक्षक सिद्धान्त के अनुसार $O_2^ + $ के चुम्बकीय गुण तथा बन्ध क्रम के लिए निम्न में से सही कथन है
अणु/आयनों के निम्न युग्मों में से किसमें दोनों स्पीशीज़ के होने की संभावना नहीं हैं ?