आण्विक कक्षक सिद्धान्त के अनुसार $O_2^ + $ के चुम्बकीय गुण तथा बन्ध क्रम के लिए निम्न में से सही कथन है
अनुचुम्बकीय और बन्ध क्रम <${O_2}$
अनुचुम्बकीय और बन्ध क्रम >${O_2}$
प्रतिचुम्बकीय तथा बन्ध क्रम <${O_2}$
प्रतिचुम्बकीय तथा बन्ध क्रम >${O_2}$
$O_2^{2 - }$ का बंध क्रम है
एक डाईऑक्सीजन स्पीशीज का चुम्बकीय आघूर्ण $1.73 \,B.M$ है, यह हो सकती है :
निम्नलिखित स्पीशीज के आपेक्षिक स्थायित्व की तुलना कीजिए तथा उनके चुंबकीय गुण इंगित कीजिए $O _{2}, O _{2}^{+}, O _{2}^{-}$ (सुपर ऑक्साइड), तथा $O _{2}^{2-}$ (परऑक्साइड)
बन्ध क्रम अधिकतम है
$BrF _3$ अणु के केन्द्रीय परमाणु पर उपस्थित इलेक्ट्रॉनों के एकाकी युग्मों की संख्या एवं इसकी आकृति क्रमशः है :