न्यूटन की गति का तृतीय नियम निम्न के संरक्षण का नियम है
कोणीय संवेग
ऊर्जा
द्रव्यमान
संवेग
$100$ ग्राम द्रव्यमान की एक गोलीय वस्तु पृथ्वी तल से $10$ मी. की ऊँचाई से गिराई गई है। जमीन से टकराने के बाद वस्तु $5$ मी. की ऊँचाई तक उछलती है। जमीन द्वारा वस्तु को दिया गया बल का आवेग होगा : (दिया है, $\mathrm{g}=9.8 \mathrm{~m} / \mathrm{s}^2$ )
नीचे दर्शाये गए चित्र में, $0.1$ किग्रा द्रव्यमान के किसी कण का स्थिति समय ग्राफ प्रदर्शित है। $t = 2 $ सैकण्ड पर आवेग का मान .......... $kg\,m\,{\sec ^{ - 1}}$ है
$100 \,gm$ द्रव्यमान की लोहे की एक गेंद $10\, m/s$ के वेग से एक दीवार से ${30^o}$ के कोण पर टकराती है तथा समान कोण से वापस लौटती है यदि गेंद व दीवार के बीच सम्पर्क समय $1 $ सैकण्ड हो, तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल ............ $\mathrm{N}$ है
एक वस्तु का संवेग नियत है। तब निम्न में से कौन सी राशि नियत होगी
एक $0.15\,kg$ द्रव्यमान की गेंद $12\,ms ^{-1}$ की प्रारम्भिक चाल से एक दीवार से टकराती है और अपनी प्रारम्भिक चाल बदलें बिना पीछे वापस उछलती है। यदि सम्पर्क के दौरान, दीवार द्वारा गेंद पर लगाया गया बल $100\,N$ है तो गैंद एवं दीवार के सम्पर्क का समय परिकलित करो।