किसी अभिक्रिया में, अभिकारक की सान्द्रता क्रमश: दो गुना और तीन गुना करने पर अभिक्रिया दर चार गुना और नौगुना पाई गई, तो अभिक्रिया की कोटि होगी

  • A

    $0$

  • B

    $1$

  • C

    $2$

  • D

    $3$

Similar Questions

अत्याधिक जल की उपस्थिति में किसी कार्बनिक क्लोराइड के जल अपघटन की अभिक्रिया

$RCl + {H_2}O \to ROH + HCl$ की

अभिकारक $ X$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि  $2 $ है

जब अभिक्रिया अग्र दिशा में चल रही है

अभिक्रिया $A + B \to C$ के लिये यह पाया गया की $A$  की सान्द्रता को दुगना करने पर दर $ 4$ गुना बढ़ जाती है और $B$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया दर दुगनी हो जाती है। अभिक्रिया की कुल कोटि क्या होगी।

$A$ और $B$ से $C$ प्राप्त करने की अभिक्रिया में $A $ में प्रथम कोटि गतिज तथा $B$  में द्वितीय कोटि प्रदर्शित होती है। दर समीकरण निम्न में से किस प्रकार से लिखा जा सकता है