किसी परिपथ में धारा का मान समीकरण $i = 2\sqrt t $ द्वारा अभिव्यक्त होता है। $t = 2$ से $t = 4s$ के बीच धारा का वर्गमाध्य मूल मान क्या होगा

  • A

    $3A$

  • B

    $3\sqrt 3 A$

  • C

    $2\sqrt 3 A$

  • D

    $(2 - \sqrt 2 )A$

Similar Questions

एक $40\,\Omega$ प्रतिरोध एक प्रत्यावर्ती धारा के स्त्रोत $220\,V , 50\,Hz$ से जुड़ा है। धारा का मान इसके अधिकतम मान से वर्ग माध्य मूल मान होने में लगा समय ज्ञात कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]

एक विद्युत लैम्प $220 V, 50 Hz$ के स्त्रोत से जोड़ा गया तब वोल्टेज का शिखर मान ......$V$ होगा

एक प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में वोल्टेज का शिखर मान $707V.$ है, तो इसका वर्ग-माध्य मूल मान .......$V$ है

यदि एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज को समीकरण $E = 141\,sin\, (628\,t),$ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, तब वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान एवं आवृत्ति क्रमश: होंगे

किसी प्रत्यावर्ती धारा का निरूपण इस प्रकार किया गया है: $i=i_{1} \sin \omega t+i_{2} \cos \omega t$. वर्ग माध्य मूल धारा होगी ?

  • [JEE MAIN 2021]