किसी प्रत्यावर्ती धारा का निरूपण इस प्रकार किया गया है: $i=i_{1} \sin \omega t+i_{2} \cos \omega t$. वर्ग माध्य मूल धारा होगी ?

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $\frac{1}{\sqrt{2}}\left(i_{1}^{2}+i_{2}^{2}\right)^{\frac{1}{2}}$

  • B

    $\frac{1}{\sqrt{2}}\left( i _{1}+ i _{2}\right)^{2}$

  • C

    $\frac{1}{2}\left( i _{1}^{2}+ i _{2}^{2}\right)^{\frac{1}{2}}$

  • D

    $\frac{1}{\sqrt{2}}\left( i _{1}+ i _{2}\right)$

Similar Questions

यदि $i = {t^2}$ ;$0 < t < T$ तब धारा का $r.m.s$ मान है

प्रत्यावर्ती धारा ${i}=\left\{\sqrt{42} \sin \left(\frac{2 \pi}{{T}} {t}\right)+10\right\} {A}$ एम्पियर दी गयी है। धारा का वर्ग माध्य मूल मान $......$ एम्पियर है।

  • [JEE MAIN 2021]

रोशनीघर से विद्युत उच्च विभव $ac$  पर प्रेषित की जाती है, क्याोंकि

प्रत्यावर्ती धारा के शिखर मान तथा वर्ग माध्य मूल मान का अनुपात होगा

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति $50$ चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम $120\, V $ है तब वोल्टेज का $ r.m.s.$ मान .......$V$ है