एक $40\,\Omega$ प्रतिरोध एक प्रत्यावर्ती धारा के स्त्रोत $220\,V , 50\,Hz$ से जुड़ा है। धारा का मान इसके अधिकतम मान से वर्ग माध्य मूल मान होने में लगा समय ज्ञात कीजिए-
$2.5\, ms$
$1.25\, ms$
$2.5 \,s$
$0.25 \,s$
यदि एक $ac$ परिपथ में विभव का मान $10V$ है तब विभव का शिखर मान है
एक श्रेणी $L R$ परिपथ को एक वोल्टीय स्रोत $V (t)= V _{0} \sin \omega t$ से जोड़ा जाता है काफी लंबे समय बाद विद्युत धारा $I(t)$ का सही चित्रण किस तरह का होगा ? $\left(\right.$ जहाँ $\left.t_{0} >> \frac{L}{R}\right)$
यदि एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज को समीकरण $E = 141\,sin\, (628\,t),$ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, तब वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान एवं आवृत्ति क्रमश: होंगे
चित्र में दिखाये गये तरंगरुप $(Wave form)$ के लिए वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान........$V$ है
रोशनीघर से विद्युत उच्च विभव $ac$ पर प्रेषित की जाती है, क्याोंकि