यदि एक $ac$ परिपथ में विभव का मान $10V$ है तब विभव का शिखर मान है
$\frac{{10}}{{\sqrt 2 }}$
$10\sqrt 2$
$20\sqrt 2$
$\frac{{20}}{{\sqrt 2 }}$
चित्र में दिखाया गया धारा वितरण सम्भव है
हमारे पास समान लम्बाई की कॉपर की दो केबल है एक में केवल $A$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल का तार है तथा द्वितीय में प्रत्येक $A / 10$ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के $10$ तार है जब इसमें $A.C.$ तथा $D.C.$ प्रवाहित होती है श्रेष्ट दक्षता के लिए सही केबल चुनिए।
सुमेलित करें
धारायें वर्ग माध्य मूल मान
(1) ${x_0}\sin \omega \,t$ (i)$ x_0$
(2) ${x_0}\sin \omega \,t\cos \omega \,t$ (ii) $\frac{{{x_0}}}{{\sqrt 2 }}$
(3)${x_0}\sin \omega \,t + {x_0}\cos \omega \,t$ (iii)$\frac{{{x_0}}}{{(2\sqrt 2 )}}$
प्रत्यावर्ती धारा $(ac)$ स्रोत का शिखर वोल्टेज बराबर होगा :
किसी प्रत्यावर्ती वोल्टता को $E = 20\,sin\, 300t$ से निरूपित किया जाता है। एक चक्र में वोल्टता का औसत मान .........$V$ होगा