यदि $A , B , C$ किसी यादृच्च्छक प्रयोग के संगत तीन घटनाएँ हों तो सिद्ध कीजिए कि
$P ( A \cup B \cup C )= P ( A )+ P ( B )+ P ( C )- P ( A \cap B )- P ( A \cap C )$
$-P(B \cap C)+P(A \cap B \cap C)$
Consider $E = B \cup C$ so that
$P ( A \cup B \cup C ) = P ( A \cup E )$
$= P ( A )+ P ( E )- P ( A \cap E )$ ...... $(1)$
Now
$P ( E )= P ( B \cup C )$
$= P ( B )+ P ( C )- P ( B \cap C )$ ......... $(2)$
Also $A \cap E=A \cap(B \cup C)$ $=(A \cap B) \cup(A \cap C)$ [using distribution property of intersection of sets over the union]. Thus
$P(A \cap E)=P(A \cap B)+P(A \cap C)$ $-P[(A \cap B) \cap(A \cap C)]$
$= P ( A \cap B )+ P ( A \cap C )- P [ A \cap B \cap C ] $ ......... $(3)$
Using $(2)$ and $( 3 )$ in $(1)$, we get
$P [ A \cup B \cup C ]= P ( A )+ P ( B )$ $+ P ( C )- P ( B \cap C )$ $- P ( A \cap B )- P ( A \cap C )$ $+ P ( A \cap B \cap C )$
$52$ पत्तों की एक गड्डी में से यादृच्छया बिना प्रतिस्थापित किए गए दो पत्ते निकाले गए। दोनों पत्तों के काले रंग का होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
एक छात्रावास में $60 \%$ विद्यार्थी हींदी का, $40 \%$ अंग्रेज़ी का और $20 \%$ दोनों अखबार पढ़ते हैं। एक छात्रा को यादृच्छ्या चुना जाता है।
यदि वह अंग्रेज़ी का अखबार पढ़ती है तो उसके हींदी का अखबार भी पढने वाली होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
यदि $A$ व $B$ दो स्वतंत्र घटनाएँ हैं, तो $A$ व $\bar B$ होंगी
ताश के $52$ पत्तों की एक सुमिश्रित गड्डी से एक पत्ता यादृच्छया निकाला जाता है। निम्नलिखित में से किन दशाओं में घटनाएँ $E$ और $F$ स्वतंत्र हैं?
$E :$ 'निकाला गया पत्ता हुकुम का है
$F :$ 'निकाला गया पत्ता इक्का है'
एक अभिनत सिक्का उछाला जाता है। यदि इस पर शीर्ष प्राप्त होता है तो एक पाँसे का युग्म उछाला जाता है तथा उन पर प्राप्त संख्याओं को जोड़कर नोट कर लिया जाता है। यदि पुच्छ आता है तो $11$ पत्तों की एक गड्डी $2, 3, 4,.......,12$ में से एक पत्ता खींचा जाता है एवं उस पर अंकित संख्या को नोट किया जाता है तो इस बात की प्रायिकता कि नोट की हुई संख्या $7$ या $8$ हो, है