यदि कथन $( p \wedge \sim q ) \wedge( p \wedge r ) \rightarrow \sim p \vee q$ असत्य है, तो $p , q$ तथा $r$ के सत्य मान क्रमश: हैं

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $F, T, F$

  • B

    $T, F, T$

  • C

    $F, F, F$

  • D

    $T, T, T$

Similar Questions

कथन, 'यदि एक फलन $f , a$ पर अवकलनीय है तो यह $a$ पर संतत भी है' का प्रतिधनात्मक कथन है

  • [JEE MAIN 2020]

यदि $p \rightarrow( p \wedge \sim q )$ असत्य है, तो $p$ तथा $q$ के क्रमश: सत्यमान है 

  • [JEE MAIN 2020]

“राम कक्षा $X$ में है या रश्मी कक्षा $XII$ में है” की नकारात्मकता है

कथन $\sim(p \leftrightarrow \sim q)$ है:

  • [JEE MAIN 2014]

निम्न कथन का प्रतिधनात्मक (contrapositive) है "यदि किसी वर्ग की भुजा दुगुनी हो जाए, तो उसका क्षेत्रफल चार गुना बढ़ जाता है'"

  • [JEE MAIN 2016]