धोने का सोडा एवं बेकिग सोडा के दो-दो प्रमुख उपयोग बताइए।
Two important used of washing soda and baking soda are as follows :
$(1)$ Washing soda :
$(a)$ It is used in glass, soap, and paper industries.
$(b)$ It is used to remove permanent hardness of water.
$(2)$ Baking soda :
$(a)$ It is used as baking powder. Baking powder is a mixture of baking soda and a mild acid known as tartaric acid. When it is heated or mixed in water, it releases $CO _{2}$ that makes bread or cake fluffy.
$(b)$ It is used in soda-acid fire extinguishers.
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(a)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।
$(b)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
क्या क्षारकीय विलयन में $H ^{+}( aq )$ आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?
पाँच विलयनों $A , B , C , D ,$ व $E$ की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो $pH$ के मान क्रमश: $4,1,11,7$ एवं $9$ प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:
$(a)$ उदासीन है?
$(b)$ प्रबल क्षारीय है?
$(c)$ प्रबल अम्लीय है?
$(d)$ दुर्बल अम्लीय है?
$(e)$ दुर्बल क्षारीय है?
$pH$ के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
$CaOCl _{2}$ यौगिक का प्रचलित नाम क्या है?
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विध्युत का चालन करता है?