कथनों $p$ तथा $q$ के लिए, निम्न मिश्र कथनों पर विचार कीजिए:

$(a)$ $(\sim q \wedge(p \rightarrow q)) \rightarrow \sim p$

$(b)$ $((p \vee q) \wedge \sim p) \rightarrow q$ तो निम्न कथनों में से कौनसा कथन सत्य है?

  • [JEE MAIN 2021]
  • A

    $(a)$ तथा $(b)$ दोनों पुनरूक्तियाँ नहीं हैं।

  • B

    $(a)$ तथा $(b)$ दोनों पुनरूक्तियाँ हैं।

  • C

    $(a)$ एक पुनरूक्ति है, परन्तु $(b)$ नहीं है।

  • D

    $(b)$ एक पुनरूक्ति है, परन्तु $(a)$ नहीं है।

Similar Questions

$(p \vee q) \Rightarrow r$ का प्रतिपरिवतर्तित (Contrapositive) है

$(p\; \wedge \sim q) \Rightarrow r$ का प्रतिलोम है

यदि $P$ तथा $Q$ दो कथन हैं, तो निम्न में से कौन-सा मिश्र कथन पुनरूक्ति है ?

  • [JEE MAIN 2021]

$“2 + 3 = 5$ एवं $8 < 10”$ की नकारात्मकता है

निम्न कथन का प्रतिधनात्मक (contrapositive) है "यदि किसी वर्ग की भुजा दुगुनी हो जाए, तो उसका क्षेत्रफल चार गुना बढ़ जाता है'"

  • [JEE MAIN 2016]