कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?

  • A

    कार्बन

  • B

    कैल्सियम

  • C

    सिलिकन

  • D

    लोहा

Similar Questions

लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।

दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।

कारण बताइए : सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अंदर संग्रहीत किया जाता है।

जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडों को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:

धातु जिंक मैग्नीशियम कॉपर
जिंक ऑक्साइड - - -
मैग्नीशियम ऑक्साइड - - -
 कॉपरऑक्साइड - - -

किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि