चित्र में दिखाए गए दो सदिशों $A$ तथा $B$ के बीच का कोण $\theta$ है । इनके परिणामी सदिश का परिमाण तथा दिशा उनके परिमाणों तथा $\theta$ के पद् में निकालिए |
885-2

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
Answer Let $OP$ and $O$ represent the two vectors
$A$ and $B$ making an angle $\theta$ . Then, using the parallelogram method of vector addition, $OS$ represents the resultant vector $R :$
$R = A + B$
$S N$ is normal to $OP$ and $P M$ is normal to $O S .$
From the geometry of the figure,
$O S^{2}=O N^{2}+S N^{2}$
but $\quad O N=O P+P N=A+B \cos \theta$
$S N=B \sin \theta$
$O S^{2}=(A+B \cos \theta)^{2}+(B \sin \theta)^{2}$
$R^{2}=A^{2}+B^{2}+2 A B \cos \theta$
$R=\sqrt{A^{2}+B^{2}+2 A B \cos \theta}$
In $\Delta$ $OSN$, $S N=O S \sin \alpha=R \sin \alpha,$ and
in $\Delta$ $PSN$, $\quad S N=P S \sin \theta=B \sin \theta$
Therefore, $\quad R \sin \alpha=B \sin \theta$
$\frac{R}{\sin \theta}=\frac{B}{\sin \alpha}$
Similarly,
$PM =A \sin \alpha=B \sin \beta$
$\frac{A}{\sin \beta}=\frac{B}{\sin \alpha}$
$\frac{R}{\sin \theta}=\frac{A}{\sin \beta}=\frac{B}{\sin \alpha}$
$\sin \alpha=\frac{B}{R} \sin \theta$
$\tan \alpha=\frac{S N}{O P+P N}=\frac{B \sin \theta}{A+B \cos \theta}$

Similar Questions

सदिश $\mathop A\limits^ \to ,\,\mathop B\limits^ \to $ व $\mathop C\limits^ \to $ के परिमाण क्रमश: $12, 5$  तथा $13$  इकाई हैं तथा $\mathop A\limits^ \to + \mathop B\limits^ \to = \mathop C\limits^ \to $ है तो $\mathop A\limits^ \to $ व $\mathop B\limits^ \to $ के बीच कोण होगा

$10\, N$ के पाँच एकसमान बल एक बिन्दु पर आरोपित किये गये हैं तथा यह सभी एक ही तल में हैं। यदि उनके मध्य कोण बराबर हों तो इनका परिणामी ............... $\mathrm{N}$ होगा

परिमाण $2 F$ तथा $3 F$ वाले दो बल $P$ तथा $Q$ एक-दूसरे के साथ $\theta$ कोण पर लगाये जाते हैं। यदि बल $Q$ को दुगुना कर दिया जाए तो उनका परिणामी बल भी दुगुना हो जाता है तो कोण $\theta$ का मान ...... $^o$ है।

  • [JEE MAIN 2019]

$12 \,N$ तथा $8 \,N$ परिमाण के दो बल एक वस्तु पर कार्यरत हैं। वस्तु पर लगने वाले परिणामी बल का अधिकतम मान .......... $N$ है

तीन बलों के निम्न समुच्चय किसी वस्तु पर कार्य करते हैं, किस समुच्चय का परिणामी शून्य नहीं हो सकता