नीचे दिए गए चित्र में एक आवेश विन्यास जिसे विध्यूत चतुर्ध्रुवी कहा जाता है, दर्शाया गया है। चतुर्ध्रुवी के अक्ष पर स्थित किसी बिंदु के लिए $r$ पर विभव की निर्भरता प्राप्त कीजिए जहाँ $r / a>>1$ । अपने परिणाम की तुलना एक विध्यूत द्विध्रुव व विध्यूत एकल ध्रुव (अर्थात् किसी एकल आवेश ) के लिए प्राप्त परिणामों से कीजिए।

898-32

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Four charges of same magnitude are placed at points $X, Y, Y,$ and $Z$ respectively, as shown in the following figure.

A point is located at $P$, which is $r$ distance away from point $Y$. The system of charges forms an electric quadrupole.

It can be considered that the system of the electric quadrupole has three charges.

Charge $+ q$ placed at point $X$

Charge $-2 q$ placed at point $Y$

Charge $+ q$ placed at point $Z$

$Y P=r$

$PX = r + a$

$PZ =r- a$

Electrostatic potential caused by the system of three charges at point $P$ is given by,

$V =\frac{1}{4 \pi \epsilon_{0}}\left[\frac{q}{ XP }-\frac{2 q}{ YP }+\frac{q}{ ZP }\right]$

$=\frac{1}{4 \pi \epsilon_{0}}\left[\frac{q}{r+a}-\frac{2 q}{r}+\frac{q}{r-a}\right]$

$=\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0}}\left[\frac{r(r-a)-2(r+a)(r-a)+r(r+a)}{r(r+a)(r-a)}\right]=\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0}}\left[\frac{2 a^{2}}{r\left(r^{2}-a^{2}\right)}\right]$

$=\frac{q}{4 \pi \epsilon_{0}}\left[\frac{r^{2}-r a-2 r^{2}+2 a^{2}+r^{2}+r a}{r\left(r^{2}-a^{2}\right)}\right]$

$=\frac{2 q a^{2}}{4 \pi \epsilon_{0} r^{3}\left(1-\frac{a^{2}}{r^{2}}\right)}$

since $\frac{r}{a}\,>\,>\,1$

$\therefore \frac{a}{r} \,<\, <\, 1$

$\frac{a^{2}}{r^{2}}$ is taken as negligible.

$\therefore V=\frac{2 q a^{2}}{4 \pi \epsilon_{0} r^{3}}$

It can be inferred that potential, $V \propto \frac{1}{r^{3}}$

However, it is known that for a dipole, $V \propto \frac{1}{r^{2}}$ And,

for a monopole, $V \propto \frac{1}{r}$

Similar Questions

$4.0 \times 10^6 \,ms ^{-1}$ के प्रारम्भिक चाल वाले एक इलेक्ट्रॉन को विद्युत क्षेत्र के द्वारा पूर्ण रूप से विराम अवस्था में ला दिया जाता है। इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान तथा आवेश क्रमशः $9 \times 10^{-31} \,kg$ एवं $1.6 \times 10^{-19} \,C$ है । इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

  • [KVPY 2013]

वै त क्षेत्र $E$, $X - $ दिशा में है। यदि $0.2\,C$ के आवेश को $X$-अक्ष के साथ $60^\circ $ का कोण बनाने वाली रेखा पर $2$ मीटर दूर तक चलाया जाये, तो कार्य का मान $4$ जूल है। $E$ का मान ......$N/C$ है

  • [AIPMT 1995]

चित्रानुसार $l$ भुजा के समबाहु त्रिभुज के शीर्षों पर तीन आवेश $Q,( + q)$ तथा $( + q)$ रखे गये हैं। यदि निकाय की कुल स्थिर विद्युतीय ऊर्जा शून्य हो तो $Q$ का मान है

एक $\alpha$-कण एवं एक प्रोट्रोन, समान विभवान्तर के द्वारा विश्रामावस्था से त्वरित किए जाते हैं। इन दोनों कणों के द्वारा प्राप्त किए गए रेखीय संवेगों का अनुपात है:

  • [JEE MAIN 2022]

निम्न चित्र में आयत के दो शीर्षों पर आवेश ${q_1} =  - \,5\,\mu C$ तथा ${q_2} =  + \,2.0\,\mu C$ रखे गये हैं। बिन्दु $B$ से $ + \,3.0\,\mu C$ आवेश को $A$ तक लाने में किया गया कार्य......$J$ होगा $(1/4\pi {\varepsilon _0} = {10^{10}}\,N - {m^2}/{C^2})$