दीर्घवृत्त का समीकरण जिसकी उत्केन्द्रता $\frac{1}{2}$ तथा नाभियाँ $( \pm {\rm{ }}1,\;0)$ हैं, है  

  • A

    $\frac{{{x^2}}}{3} + \frac{{{y^2}}}{4} = 1$

  • B

    $\frac{{{x^2}}}{4} + \frac{{{y^2}}}{3} = 1$

  • C

    $\frac{{{x^2}}}{3} + \frac{{{y^2}}}{4} = \frac{4}{3}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

यदि दीर्घवृत्त $\frac{x^2}{4}+\frac{y^2}{b^2}=1, b<2$, के अभिलंब की मूलबिंदु से अधिकतम दूरी $1$ है, तो दीर्घवृत्त की उत्केन्द्रता है।

  • [JEE MAIN 2023]

यदि रेखा $y = 2x + c$ दीर्घवृत्त  $\frac{{{x^2}}}{8} + \frac{{{y^2}}}{4} = 1$ को स्पर्श करती है, तो $c = $

$\frac{|x|}{2}+\frac{|y|}{3}=1$ के बाहर और दीर्घवृत्त $\frac{x^{2}}{4}+\frac{y^{2}}{9}=1$ के अंदर के क्षेत्र का क्षेत्रफल (वर्ग इकाई में) है

  • [JEE MAIN 2020]

माना एक दीर्घवृत्त $\frac{x^2}{a^2}+\frac{y^2}{b^2}=1, a>b$ की नाभियाँ तथा नाभिलंब जीवा की लंबाई क्रमशः $( \pm 5,0)$ तथा $\sqrt{50}$ हैं तो अतिपरवलय $\frac{\mathrm{x}^2}{\mathrm{~b}^2}-\frac{\mathrm{y}^2}{\mathrm{a}^2 \mathrm{~b}^2}=1$ की उत्केन्द्रता का वर्ग बराबर है ..............

  • [JEE MAIN 2024]

दीर्घवृत्त  $4{x^2} + {y^2} - 8x + 2y + 1 = 0$ की उत्केन्द्रता है