मस्टर्ड (सरसों) के पौधे में पुष्पासन पर पुष्पीय भागों की स्थिति निम्न में से कौन सा सही दर्शाता है ?
जायांग केन्द्र में स्थित है, और पुष्प के अन्य भाग पुष्यासन के घेरे पर उसी स्तर पर स्थित है ।
जायांग सबसे ऊपर स्थित है, जबकी अन्य भाग उसके नीचे स्थित है ।
पुष्यासन का किनार ऊपर की ओर वृद्धि करता है और अण्डाशय को पूर्ण रूप से बंद कर लेता है और अन्य भाग अण्डाशय के नीचे से उत्पन्न होते हैं ।
जायांग केन्द्र में स्थित है और अन्य भाग इसे आंशिक रूप से घेरे रहते हैं ।
निम्नलिखित की परिभाषा लिखो
पुष्प दल विन्यास
निम्न को सुमेलित कीजिए
$(i)$ सूच्याकार $(Acicular)$ | $(1)$ घास |
$(ii)$ रेखाकार $(Linear)$ | $(2)$ नीरियम |
$(iii)$ भालाकार $(Lanceolate)$ | $(3)$ केला |
$(iv)$ दीर्घायत $(Oblong)$ | $(4)$ पाइन |
जब एक पुष्प में दोनों लिंग अनुपस्थित होते हैं या अक्रियाशील होते हैं तब यह पुष्प कहलाता है
एक पुष्प तब एक्टीनोमोर्फिक होता है जब वह विभाजित होता है