जब एक पुष्प में दोनों लिंग अनुपस्थित होते हैं या अक्रियाशील होते हैं तब यह पुष्प कहलाता है
न्युट्रल
अपूर्ण
एकलिंगी
अंर्तलैंगिक $(Intersexual)$
निम्नलिखित की परिभाषा लिखो
पुष्प दल विन्यास
स्त्रीकेशर (पिस्टिल) का कौन सा भाग परागकणों को ग्रहण करता है
पुष्पी पादपों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के बीजांडासन्यासों का वर्णन करो।
निम्नलिखित में से किसमें पुष्प एकव्याससममित होते हैं ?
$(a)$ सरसों
$(b)$ गुलमोहर
$(c)$ केशिया
$(d)$ धतूरा
$(e)$ मिर्च
निम्नलिखित विकल्यों में से सह्नी उत्तर चुनिए :
मटर में कोरोला (दलपुंज) का पुष्पदल विन्यास होता है