निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प की पहचान कीजिए -
रुथरफोर्ड मॉडल की निम्नतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन स्थाई साम्यावस्था में होते है, जबकि थॉमसन मॉडल में इलेक्ट्रॉन सदैव एक कुल बल अनुभव करता है।
रुथरफोर्ड मॉडल में परमाणु में द्रव्यमान का वितरण लगभग सतत् होता है किन्तु थॉमसन मॉडल में द्रव्यमान वितरण उच्च रूप से असमान होता है।
रुथरफोर्ड मॉडल पर आधारित चिरसम्वत् परमाणु ढहने की कगार पर होता है।
रुथरफोर्ड मॉडल में धनात्मक आवेश अधिकतम द्रव्यमान को धारण करता है जबकि थॉमसन मॉडल में नहीं।
रदरफोर्ड के $\alpha - $कणों के प्रयोग से यह जानकारी प्राप्त होती है कि अधिकांश $\alpha - $कण बिना प्रकीर्णन के निकल जाते हैं तथा कुछ अधिक कोण से प्रकीर्णित होते हैं। इसके द्वारा परमाणु संरचना की क्या जानकारी मिलती है
$10\, kg$ का कोई उपग्रह $8000\, km$ त्रिज्या की एक कक्षा में पृथ्वी का एक चक्कर प्रत्येक $2 \,h$ में लगाता है। यह मानते हुए कि बोर का कोणीय संवेग का अभिगृहीत, उसी प्रकार उपग्रह पर लागू होता है जिस प्रकार कि यह हाइड्रोजन के परमाणु में किसी इलेक्ट्रॉन के लिए मान्य है, उपग्रह की कक्षा की क्वांटम संख्या ज्ञात कीजिए।
$5 \,MeV$ ऊर्जा का एक अल्फा कण एक स्थिर यूरेनियम नाभिक से $180^o$ के कोण पर प्रकीर्ण होता है। $\alpha - $ कण की नाभिक के निकटतम आने की दूरी का कोटि मान है
एक दृष्टिकोण के अनुसार पदार्थ केवल पाँच तत्वों से निर्मित है |इस दृष्टिकोण को समायोजित (समंजित) करने के लिए एक वैज्ञानिक निम्नलिखित परिकल्यना प्रस्तुत करती है : परमाणुओं की अधिक्तम क्वांटम संख्या $n _{\max }$ से ज्यादा नहीं हो सकती है। तब निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
यदि प्रकृति में मुख्य क्वाण्टम संख्या $n > 4$ तत्व नहीं होते, तो संभव तत्वों की संख्या होती