बर्फ के टुकड़े पर दाब बढ़ाकर
इसका गलनांक कम किया जा सकता है
इसे केवल $0°C$ पर ही पिघलाया जा सकता है
इसके पिघलने की दर बढ़ायी जा सकती है
इसका गलनांक बढ़ाया जा सकताा है
निम्न में से किस वक्र द्वारा ताप के साथ जल के घनत्व में परिवर्तन को सही दर्शाया गया है
दो समान द्रव्यमान के भिन्न द्रव्यों को समरूप बर्तनों में रख कर प्रशीतक में रखा जाता है। यह प्रशीतक दोनों बर्तनों से समान दर से ऊष्मा को निकलता है जिसके कारण दोनों द्रव्य ठोस में परिवर्तित होते हैं | नीचे दिया हुआ आरेख दोनों द्रव्यों के तापमान $T$ में होने वाले परिवर्तन को समय $t$ के सापेक्ष दर्शाता है | यदि द्रव्य (ठोस) अवस्था में दोनों पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L 1}\left(C_{S 1}\right)$ एवं $C_{L 2}\left(C_{S 2}\right)$ है, तो सही विकल्प का चयन करें ।
$30^{\circ} C$ तापमान पर एक बोतल में रखे पानी को चंद्रमा की सतह पर खोला जाता है। तब
सीसे की एक गोली लक्ष्य से टकराकर विराम अवस्था में आ जाती है। $25\%$ ऊष्मा का शोषण लक्ष्य द्वारा किया जाता है। यदि गोली का प्रारम्भिक ताप $27°C$ है, तो लक्ष्य से टकराते समय गोली का वेग ........ $m/sec$ होगा (सीसे का गलनांक $327°C,$ सीसे का वि. ऊष्मा $0.03\, cal/gm°C$ एवं गलन की गुप्त ऊष्मा $6\, cal/gm$ तथा $J =\, 4.2\, joule/cal)$