बर्फ के टुकड़े पर दाब बढ़ाकर

  • A

    इसका गलनांक कम किया जा सकता है

  • B

    इसे केवल $0°C$ पर ही पिघलाया जा सकता है

  • C

    इसके पिघलने की दर बढ़ायी जा सकती है

  • D

     इसका गलनांक बढ़ाया जा सकताा है

Similar Questions

निम्न में से किस वक्र द्वारा ताप के साथ जल के घनत्व में परिवर्तन को सही दर्शाया गया है

दो समान द्रव्यमान के भिन्न द्रव्यों को समरूप बर्तनों में रख कर प्रशीतक में रखा जाता है। यह प्रशीतक दोनों बर्तनों से समान दर से ऊष्मा को निकलता है जिसके कारण दोनों द्रव्य ठोस में परिवर्तित होते हैं | नीचे दिया हुआ आरेख दोनों द्रव्यों के तापमान $T$ में होने वाले परिवर्तन को समय $t$ के सापेक्ष दर्शाता है | यदि द्रव्य (ठोस) अवस्था में दोनों पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L 1}\left(C_{S 1}\right)$ एवं $C_{L 2}\left(C_{S 2}\right)$ है, तो सही विकल्प का चयन करें ।

  • [KVPY 2017]

$30^{\circ} C$ तापमान पर एक बोतल में रखे पानी को चंद्रमा की सतह पर खोला जाता है। तब

  • [KVPY 2015]

$-10^{\circ} \mathrm{C}$ पर एक बर्फ का गुटका धीरे-धीरे गर्म किया जाता है तथा $100^{\circ} \mathrm{C}$ पर भाप में परिवर्तित होता है इस परिघटना को गुणात्मक ढंग से किस ग्राफ में प्रदर्शित किया गया है :

  • [JEE MAIN 2024]

सीसे की एक गोली लक्ष्य से टकराकर विराम अवस्था में आ जाती है। $25\%$ ऊष्मा का शोषण लक्ष्य द्वारा किया जाता है। यदि गोली का प्रारम्भिक ताप $27°C$ है, तो लक्ष्य से टकराते समय गोली का वेग ........ $m/sec$ होगा (सीसे का गलनांक $327°C,$ सीसे का वि. ऊष्मा $0.03\, cal/gm°C$ एवं गलन की गुप्त ऊष्मा $6\, cal/gm$ तथा $J =\, 4.2\, joule/cal)$

  • [IIT 1981]